करगिल दिवस का जिक्र कर जवानों को याद किया और पाकिस्तान को जमकर सुनाया-मन की बात
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 11 बजे रेडियो के माध्यम से जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करगिल दिवस का जिक्र कर जवानों को याद किया और पाकिस्तान को जमकर सुनाया भी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात देश के साथ साझा की। मोदी ने आगे कोरोना वायरस, आत्मनिर्भर भारत, असम और बिहार की बाढ़ का भी जिक्र किया। साथ ही पीएम मोदी ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफल कुछ छात्र-छात्राओं से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने किया महान विभूतियों को याद
हमारा देश आज जिस ऊंचाई पर है वो कई ऐसी महान विभूतियों की तपस्या की वजह से है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्हीं महान विभूतियों में से एक हैं लोकमान्य तिलक। 1 अगस्त 2020 को लोकमान्य तिलक जी की 100वीं पुण्यतिथि है। लोकमान्य तिलक जी का जीवन हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। हम सभी को बहुत कुछ सिखाता है।
प्रधानमंत्री ने कोरोना से आजादी के लिए संकल्प लेने कि की अपील
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से कोरोना महामारी से आजादी का संकल्प लेने की अपील की।कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों ने देश को दिशा दिखाई। पंचायतों ने काफी अच्छे प्रयास किया। जम्मू की सरपंच बलबीर कौर ने 30 बेड का एक क्वारंटाइन सेंटर बनवाया। बलबीर ने खुद पूरी पंचायत में सैनिटाइजेशन का काम किया। जेतूना बेगम ने अपनी पंचायत में कोरोना से जंग के साथ रोजगार के अवसर पैदा किए। फ्री मास्क, फ्री राशन बांटा। फसलों के बीज दिए ताकि खेती में दिक्कत न आए। अनंतगान में मोहम्मद इकबाल ने सैनिटाइजेशन के लिए खुद ही स्प्रेयर मशीन बना ली। यह मशीन बाहर से 6 लाख की थी जो उन्होंने सिर्फ 50 हजार में। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। रक्षा बंधन को इसबार अलग तरह से बनाने की बात चल रही। इसे भी लोग आत्म निर्भर भारत से जोड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने बच्चों को भी दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लानेवाली कृतिका नांदल से बात की। वह हरियाणा के पानीपत की रहनेवाली हैं। इसके बाद मोदी ने केरल के विनायक से बात की। उनसे पीएम मोदी ने पूछा कि हाउज इज द जोश। विनायक ने कहा हाई सर। पीएम मोदी ने यूपी के उस्मान सैफी से भी बात की। सैफी ने बताया कि वह अपने रिजल्ट से खुश हैं। पीएम मोदी ने अपने मन की बात के दौरान मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ असम में बांस से सामान बनाकर आत्मनिर्भर बन रहे लोगों की कहानी भी देश के साथ साझा की।