ख़बरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई अहम बैठक, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हो सकता है बड़ा फैसला

देश में  तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र से लेकर  राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इसके बावजूद हर दिन  कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन्हें देखते हुए  गृहमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सोमवार को प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें सभी राज्यों के सीएम से लेकर अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र समेत देश के दूसरे कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसी को देखते हुए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी। वहीं बैठक को ऐसे समय में बुलाया गया है। जब देश में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 2,73,810 नए मामले सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं देश के कई राज्यों में स्थित सरकार से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बेड भर चुके हैं। साथ आईसीयू से लेकर अस्पताल में बेड पाने के लिए घमासान मचा हुआ है। इसबीच ही कई राज्य ऐसे में भी है। जहां दवाईयों से लेकर लगातार ऑक्सीजन कमी की शिकायतें मिल रही है। इन सभी को देखते हुए प्रधानमंत्री  ने बैठक करने का फैसला किया है।