100 करोड़ वैक्सीनेशन: पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंचकर बढ़ाया स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला
कोरोना महामारी से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान ने गुरुवार, 21 अक्टूबर को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली स्थिति राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया और टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत की। पीएम मोदी ने आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया । यहां उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से बातचीत कर टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने उस नर्सिंग स्टाफ क्रिस्टीना ( मणिपुर) से भी मुलाकात की, जिन्होंने अभी तक 15000 लोगों को वैक्सीनेट किया है। इस दौरान उन्होंने से क्रिस्टीना से उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली।
टीका लगवाने वालों से किया संवाद
यहां पीएम मोदी ने कोरोना का 100 करोड़वां टीका लगवाने वाले दिव्यांग अरुण राय से भी मुलाकात की और उनसे पूछा कि आप ने अभी तक उन्होंने टीका क्यों नहीं लगवाया था? इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां कोरोना टीका लगवाने आई एक और दिव्यांग लड़की से भी संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पूछा कि आप क्या बनना चाहती हैं? तो लड़की ने कहा कि वह गाने गाती है। पीएम मोदी के अनुरोध पर लड़की ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’ गाना गाया।
इस मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एके सिंह राणा ने कहा कि देश की 100 करोड़ जनता को इतने कम समय में कोरोना की वैक्सीन लगना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि से देश में चारो ओर खुशी का माहौल है। आज पीएम मोदी ने आरएमएल पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों सहित टीकाकरण के लिए आए लोगों से संवाद किया और उनका हौसला बढ़ाया। यह हम सबके लिए खुशी का पल है।
स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे कोविड वॉर रूम, बांटी मिठाई
टीकाकरण के 100 करोड़ के लक्ष्य के पूरा होने के मौके पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली में कोविड-19 वॉर रूम का दौरा किया और यहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ बातचीत की और भारत द्वारा वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े पार करने के मौके पर मिठाई वितरित की। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी इस मौके पर मौजूद रहे।