राष्ट्रीयविविध

कल होगा पीएम गतिशक्ति पूर्वी क्षेत्र सम्मेलन

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा कल को महेन्द्रू घाट परिसर स्थित संस्कृति सभागार मे पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान पर आधारित पूर्वी क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन रेल मंत्रालय एवं बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, उप मुख्यमंत्री तारकिाोर प्रसाद एवं उप मुख्यमंत्री रेणु देवी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन सम्मेलन स्थल पर उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में बिहार, झारखंड, पचिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि तथा पूर्व रेलवे/कोलकाता, दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/बिलासपुर एवं पूर्व तटीय रेलवे/भुवनेवर के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इसके साथ ही भारत सरकार के 19 विभिन्न मंत्रालय भी इस सम्मेलन के शामिल होंगे। बुनियादी ढांचा के विकास को बढ़ावा देने के मिशन और देश की प्रगति को और गति देने के उदेश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान की शुरूआत की गई है । इस योजना का मकसद बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं की एकीकृत योजना बनाना और समन्वित कार्यान्वयन को बढ़ावा देना है।