ख़बरपटनाबिहारराज्य

बिस्कोमान पटना में आप को 35 रू किलो प्याज मुहैया कराने जा रहा है

भारत पोस्ट लाइव पारस नाथ पटना अब_₹70 में मिलेगी दो किलो प्याज
अगर आप प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं तो अब अपनी चिंता छोड़ दीजिए कम्फेड के सहयोग से बिस्कोमान पटना में आप को 35 रू किलो प्याज मुहैया कराने जा रहा है

पर सच है कि एक ग्राहक को 2 किलो से ज्यादा प्याज नहीं मिलेगा साथ ही साथ आपको अपना पहचान पत्र भी दिखाना पड़ेगा कालाबाजार पर अंकुश कसने के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने यह पहल की है। छठ में कम कीमत पर कश्मीर का सेब और आंध्रप्रदेश का नारियल पटना वासियों को मुहैया करा कर बिस्कोमान पहले ही वाहवाही लूट चुका है अब प्याज के बढ़े कीमतों के बीच ₹35 प्रति किलो प्याज मुहैयि कराने की पहल का स्वागत हो रहा है।

यह सुविधा है इसी सप्ताह पटना के गांधी मैदान अवस्थित बिस्कोमान कार्यालय के नीचे काउंटर पर उपलब्ध होगी