लोगों को लड़ाकर सता में बने रहना चाहती है सरकार-जगदानंद सिंह
पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि देश में हुकूमत का कोई मतलब नहीं है क्योंकि जो लोगों को लड़ाकर अपनी सरकार चला रहे हैं और सत्ता में किसी हाल में बने रहना चाहते हैं। आज पाकिस्तान, तालिबान का डर दिखाकर मुल्क में नफ रत का माहौल बनाये रखना चाहते हैं। साथ हीं बहुसंख्यक समाज को इसका डर दिखाकर अपना राजनीति साध रहे हैं। अब देश की जनता यह चाहती है कि मोदी जी देश की खातिर झोला उठाकर सत्ता से चले जायें क्योंकि अगर ये हिन्दू को बढ़ा रहे होते तो मुल्क काफी आगे चला जाता। इन्हें न तो हिन्दू से मतलब है और न ही मुसलमान से। ये सिर्फ सत्ता के लिए नफ रत बनाये रखना चाहते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सावरकर और गोवलकर के विचारों पर चलने वाले यह नहीं बताते हैं कि देश के बंटवारे में सावरकर की क्या भूमिका थी। आजादी के समय भारत के लोग एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे लेकिन वर्तमान सरकार भाईयों को लड़ा रही है। देश में लड़ाई कट्टरपंथ हिन्दू और उदारपंथ हिन्दू के बीच है । गांधी और गोडसे के विचारों की लड़ाई में अगर हम सभी गांधी के विचारों के साथ नहीं खड़े हुए तो देश बचाना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा कि लालू जी देश के बड़े नेता इसलिए बने कि उन्होंने आम लोगों के साथ संवाद करके उनके साथ खड़े रहें और उन्मादियों को खदेड़कर मुल्क को एक रास्ता दिखाया। इसी क्रम में उन्होंने आडवाणी के रथ को रोककर देश के लोगों को संदेश दिया कि अगर इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिर में घंटा कौन बजायेगा और मस्जिद में अजान कौन देगा।
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि मुल्क में सबको बराबरी से रहने का अधिकार संविधान से मिला है। आज माहौल खराब करके घृणा और द्वेष फेलाकर मुल्क से मोहब्बत खत्म किया जा रहा है। ऐसी ताकतों के खिलाफ खड़ा होना होगा जो मुल्क के अन्दर अकलियतों के योगदान को हीं चैलेंज कर रहे हैं और अकिलयत समाज से सफाई मांग रहे हैं। जो भी अकलियत के साथ खड़ा दिखाई देता है उसे मुल्क विरोधी बताकर उनको देश भक्ति का सर्टिफि केट वैसे लोग दे रहे हैं जो स्वयं आजादी के समय माफी मांग मांगकर थक गये थे।
उन्होंने कहा कि लालू जी ने अकलियतों के लिए हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और नफ रत फैलाने वालों के खिलाफ स्वयं खड़े होकर उन्हें कुचलने का काम किया जिसकी मिसाल सीतामढ़ी, रांची, पटना सिटी के इलाको में हो रहे साम्प्रदायिक दंगे के खिलाफ स्वयं खड़े होकर नफ रत फैलाने वालों को कुचलने का कार्य किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम, पूर्व मंत्री सरफराज आलम, शिवचन्द्र राम, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, विधायक इसराइल मंसुरी, युसुफ सलाउदीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो मो0 खालिद सहित सैंकड़ों की संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्वेता / पटना