ख़बरपटनाबिहारराज्य

पटनावासियों को अब मिलेगा माॅम्स पिज्जा का भी स्वाद, बोरिंग रोड में खुला पहला चाइनीज आउटलेट

पटना: 2 वर्षों से पटनावासियों के बीच लोकप्रिय मॉम्स पिज़्ज़ा ने गुरुवार को पटना के बोरिंग रोड में अपने पहले चाइनीज आउटलेट की शुरुआत की। इस आउटलेट का उद्घाटन भारतीय बीमा महासंघ के अध्य्क्ष रघुवंश मणि के द्वारा फीता काटकर किया गया. आउटलेट का उद्घाटन करते हुए रघुवंश मणि ने कहा की मॉम्स पिज़्ज़ा लगातार दो वर्षों से अपनी बेहतरीन सेवाओं से पटनावासियों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुका हैं और इस आउटलेट के खुलने से मॉम्स पिज़्ज़ा पटना में एक अलग मुकाम हासिल करेगा। मैं मॉम्स पिज़्ज़ा को पटना में अपने सुनहरे भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं. वहीं मीडिया से बात करते हुए मॉम्स पिज़्ज़ा के इंद्रजीत सरकार ने बताया कि हम विगत दो वर्षों से पटनावासियों को निरंतर सेवाएं देते आ रहे हैं और हमारा यह नया चाइनीज टेकअवे काउंटर ग्राहकों को संतुष्ट करने के दिशा में हमारा नया कदम हैं। हमारे इस आउटलेट पर ग्राहकों को इंडियन एवं चाइनीज डिशेज़ की सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि पटनावासी इस आउटलेट में चिकेन चिल्ली, पनीर चिल्ली, वेज मंचूरियन, फ्राई राइस, मशरुम चिल्ली, बेबी कॉर्न चिल्ली, विभिन्न प्रकार के रोल्स, मेक्सिकन पिज़्ज़ा तथा अन्य व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। हमारा यह आउटलेट दोपहर के 12 बजे से रात्रि के 10 बजे तक ग्राहकों को अपनी सुविधाएं प्रदान करेगा। हम ग्राहकों को फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधायें प्रदान करने जा रहे हैं, साथ ही पटनावासी जोमैटो एवं स्विगी के माध्यम से भी हमारे व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
उद्घाटन के अवसर पर मॉम्स पिज़्ज़ा के अतुल कुमार, सजल सरकार, शेफ़ विराज कश्यप सहित अन्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।