राज्यपटनाविविध

पटना- जलापूर्ति योजनाओ में गुणवत्ता पर रखे विशेष ध्यान, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश

पटना।  पटना नगर निगम क्षेत्र में दी जाने वाली जलापूर्ति की सुविधाएं न सिर्फ क्वालिटी के लिहाज से बेहतर होगी बल्कि आसानी से लोगों तक उपलब्ध भी हो जानी है। इसके लिए प्रत्येक बोरिंग और उससे संबंधित पाइपलाइन की योजनाएं पदाधिकारी उपलब्ध करवाएंगे इसके साथ ही कार्य अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात भी अगर काम पूरा नहीं होता है तो संवेदक को नोटिस जारी कर शो कॉज किया जाएगा। उपरोक्त निर्देश पटना नगर निगम की समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पदाधिकारियों को दिया।
मंगलवार को पटना नगर निगम द्वारा जलापूर्ति शाखा के कार्यों की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त श्री शर्मा ने जल आपूर्ति शाखा के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।  नगर आयुक्त ने पदाधिकार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि पटना नगर निगम की जलापूर्ति योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जहां जलापूर्ति सूचारू रूप से हो रही है वहां समय समय पर पाईप एवं अन्य मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे पानी की गुणवत्ता बनी रहे। इसके साथ ही नयी बनी योजनाओं में इस बात का ध्यान रखा जाए कि उस क्षेत्र में किसी अन्य विभाग द्वारा जलापूर्ति की कोई अन्य योजना न बन रही हो। इसके साथ ही जहां भी बोरिंग लगा हो उसे जल्द से जल्द पाइप लाइन से कनेक्ट करें। पाइप की क्वालिटी भी बेहतर हो जिससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सके।  नगर आयुक्त को पदाधिकारियों ने बताया कि कई ऐसे मामले सामने आ रहे है जहां लोग घर के अंदर बोरिंग करवा रहे हैं और घर के बाहर नगर निगम की सुविधाएं भी ले रहे हैं।
जल आपूर्ति शाखा के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए नगर आयुक्त में कहा कि संवेदको के काम की ना सिर्फ तय समय सीमा में जांच करें बल्कि उनके भुगतान संबंधित कार्यों में भी कोताही ना करें। जिस वार्ड में योजना संपन्न हो गई हो उन्हें 2 हफ्ते के अंदर राशि उपलब्ध करवाएं एवं जिस वार्ड में संवेदको का काम तय समय सीमा के अंतर्गत भी नहीं हुआ हो उन्हें नोटिस दें । काम नहीं होने और विभाग द्वारा तीन नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं देने पर बाद संवेदक का वर्क ऑर्डर रद्द किया जा सकता है। सभी पदाधिकारियों को ऐसी एंजेसी की सूची बनाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान महापौर सीता साहू,  उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, स्थाई समिति सदस्य पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, पार्षद मुन्ना जयसवाल एवं जलापूर्ति शाखा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्वेता / पटना