राज्यराष्ट्रीयविविध

पटना- वार्ड 42 के पीडीएस दुकानदारों पर लोंगो की शिकायत से गम्भीर हुए अधिकारी, कार्रवाई का दिया भरोसा

रेस मीडिया के लिए सुजीत कुमार की रिपोर्ट

राजधानी पटना के वार्ड नंबर 42 के अंतर्गत कुल मिलाकर 17 पीडीएस दुकानें हैं और एक पर शिकायत है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी उन गरीबों को हो रही है जो रोजाना मेहनत मजदूरी कर अपना और घर के अन्य लोगों का पेट पालते हैं। लॉकडाउन के कारण वे सभी आज सरकारी राशन दुकानों की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। बिहार सरकार ने भी इस संबंध में भी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। बावजूद कई पीडीएस दुकानदार मनमानी कर रहे हैं।

क्षेत्र के मार्केटिंग ऑफिसर राजीव रंजन ने बताया कि शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ शिकायते गंभीर हैं। जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले इसका ख्याल रखा जाएगा।

स्थानीय लोगों ने बातचीत के क्रम में बताया कि कुछ दुकानदार ऐसे हैं कि शिकायत करने पर वे उन्हें बहुत परेशान करते हैं। आज के कठिन दौर में जब अधिकांश लोग जिंदगी बचाने और परिवार का किसी तरह पेट पालने में लगे हैं वहीं कई दुकानदार कालाबाजारी में लिप्त हैं। अब देखना होगा कि अधिकारी कितनी जल्दी इन पर अंकुश लगाते हैं।

क्षेत्र के वार्ड पार्षद कैलाश ने बताया कि 13 नहीं 26 दूकाने हैं, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी जनता को राशन सही ढंग से नहीं मिल पाता है। जहां भी शिकायत मिलती हैं वहां तुरंत समस्या दूर कराने का प्रयास किया जाता है। जिन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई के बारे मे वे कुछ खास नहीं बता सके। जानकारी इकट्ठा कर बताने की बात की।