राज्यराष्ट्रीयविविध

पटना- केन्द्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया गार्डिनर अस्पताल निरीक्षण

  • मंगलवार को सुबह 9 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पटना स्थित गार्डिनर अस्पताल पहुंचे।
  • श्री चौबे ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त वैक्सिनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण कर जायजा लिया।
  • इस क्रम में उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत भी की और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का गहराई से निरीक्षण किया। मुख्य रूप से उन्होंने टीकाकरण केन्द्र की समीक्षा की. इस दौरान संपूर्ण टीकाकरण के विधि को देखा और जांच भी की. सबसे पहले मंत्री महोदय ने रजिस्ट्रेशन काउंटर का जायजा लिया. उसके बाद टीकाकरण रूम पहुंचे तथा नर्स के द्वारा टीका देते हुए देखा. साथ ही मौके पर उपस्थित जनता जनार्दन से रूबरू हुए और उनका उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने जनता को स्वयं वैक्सीन लगवाने को तो कहा ही साथ ही सगे संबंधियों तथा पड़ोसियों को भी प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. मौके पर अस्पताल अधिक्षक डॉक्टर मनोज कुमार तथा अन्य डाक्टर को गुलादस्ता देकर सम्मानित भी किया. साथ ही साथ टीकाकरण मैनेजमेंट में लगे कर्मचारी कंचन कुमारी, नर्स रेखा, सावित्री, सरिता, संयुक्ति तथा रजिस्ट्रेशन कार्य में लगे कर्मचारी हरेराम कुमार, राकेश कुमार इत्यादि को पुष्प देकर प्रोत्साहित किया. मंत्री द्वारा सम्मान पाकर कर्मचारी गदगद दिखाई दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संतोष प्रकट किया और अस्पताल प्रबंधन की सराहना की.

पटना से रेस मीडिया के लिए सुजीत कुमार की रिपोर्ट