पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने राजधानी में कई स्थानों पर किया पौधारोपण
पटना। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अदालतगंज तालाब परिसर और एसएसपी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए एक हफ्ते तक स्कूल, जन सेवा केंद्र पर भी पौधे लगाए जाएंगे।
हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत कई परियोजनाएं चलायी जा रही हैं जिनसे ऊर्जा पर निर्भरता कम हुई हैं और वातावरण प्रदूषण कम हुआ है। ई-बस परियोजना के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर भर में 25 ई-बस का संचालन किया जा रहा है।
इंटेलिजेंट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना से कचरा प्रबंधन की गाडियों की ट्रैक मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे महीने में करीब 7500 लीटर पेट्रोल व डीजल की बचत हो रही है। एनवायरनमेंट सेंसर परियोजना के अंतर्गत शहर में 5 एनवायरनमेंट सेंसर लगाए जा रहे हैं जिनसे वायु की गुणवत्ता की जानकारी शहर वासियों को मिलती रहेगी। अदालतगंज तालाब जीर्णोद्धार परियोजना के जीर्णोद्वार से ना केवल शहर के एक मुख्य तालाब का संरक्षण स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया है बल्कि इसी स्तर पर शहर के अन्य तालाबों को विकसित करने हेतु प्रोत्साहन मिला है।
सोलर परियोजना के तहत 19 सरकारी भवन पर 900 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं जिनसे ऊर्जा निर्भरता करीब 40 फ ीसदी तक कम हुयी है। पौधारोपण कार्यक्रम में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यापालक पदाधिकारी मो शमशाद, मुख्य वित्तीय पदाधिकारी प्रविंद सिंह, पीडीएमसी की टीम के पदाधिकारी उपस्थित थे।