ख़बरराज्य

हसन बाजार स्टेशन पर रुकेगी पटना सासाराम पैसेंजर स्पेशल

पटना। रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 03611 व 03612 पटना सासाराम पटना पैसेंजर स्पेशल का 06 माह हेतु प्रायोगिक आधार पर हसन बाजार स्टेशन हाल्ट पर 1 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

5 नवम्बर से पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03611 पटना सासाराम पैसेंजर स्पेशल हसन बाजार स्टेशन हाल्ट पर 18.40 बजे पहुँचकर 18.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह 6 नवम्बर से सासाराम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल हसन बाजार स्टेशन हाल्ट पर 07.06 बजे पहुँचकर 07.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।