ख़बरपटनाबिहारराज्य

पटना- मेयर प्रत्याशी रत्ना पुरकायस्थ को भेजा गुमनाम पार्सल, पार्सल खोलते हीं उड़े होश, समर्थकों ने कहा ये खुली धमकी है, सुरक्षा मुहैया कराए प्रशासन

पटना नगर निगम चुनाव की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. रत्ना पुरकायस्थ के साथ कल रविवार देर रात एक खतरनाक तरीके से एक घटना को अंजाम दिया गया।
समर्थकों के अनुसार डॉ रत्ना पुरकायस्थ के न्यू पुनाईचक स्थिति उनके आवास पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक गुमनाम पार्सल भेजा गया। इस गुमनाम पार्सल में सिंदूर लगा कच्चा मांस का बड़ा लोथड़ा था। इस मांस के लोथड़े के साथ एक कागज की पुड़िया में सफेद रंग का राख भी मिला।

मांस का लोथड़ा से हो गई घबराहट और असमंजस की स्थिति

मांस का लोथड़ा देख कर यह समझना मुश्किल हो रहा था कि यह किस जीव का है या .. ? मांस का बड़ा टुकड़ा देख कर मेयर प्रत्याशी समेत उनके समर्थक और परिजन घबरा गए।

कोई अंजान व्यक्ति अपार्टमेंट के गार्ड को पार्सल दे गया

दरअसल, पटना नगर निगम चुनाव की मेयर पद की प्रत्याशी डॉ रत्ना पुरकायस्थ कल रविवार देर रात दुर्गा पंडालों का दर्शन कर जब न्यू पुनाई चक स्थिति अपने वीणाश्री अपार्टमेंट लौटी तो गार्ड ने उन्हें एक पार्सल दिया। उस पार्सल पर भेजने वाले का नाम, पता आदि कुछ भी दर्ज नहीं था। इस बाबत पूछने पर गार्ड ने उन्हें बताया कि  कोई युवक आ कर कहा कि इस समान को रत्ना मैडम के यहां दे दीजिएगा।

पार्सल खोलते हीं उड़ गए होश

जब डॉ रत्ना अपने फ्लैट में आई तो उस पार्सल को खोला गया। पार्सल से जो सामान निकला उसे देख वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। उस पार्सल में मांस का एक बड़ा लोथड़ा था जिस पर सिंदूर का छिड़काव किया गया था, साथ में कागज में सफेद रंग का राख भी था।

डॉ रत्ना ने तुरंत पुलिस को फोन किया फिर बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस बाबत मुकदमा दर्ज करने को तैयार हुई।

बिहार नगर निकाय के अंतर्गत हो रहे चुनाव में पटना नगर निगम की मेयर प्रत्याशी हैं रत्ना पुरकायस्थ

गौरतलब है की आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले पटना नगर निगम के चुनाव में रत्ना पुरकायस्थ मेयर पद की उम्मीदवार है। समर्थकों की माने तो रत्ना पुरकायस्थ की लोकप्रियता से घबरा कर असामाजिक तत्वों के द्वारा उन्हें डराने के ख्याल से इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।

समर्थकों का मानना है की पार्सल के माध्यम से धमकी देना चाह रहे हैं प्रतिद्वंदी

गौरतलब बात यह है कि फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मांस का लोथड़ा किसी इंसान का है या पशु का। इस घटना के बाद उनके समर्थकों के बीच आक्रोश की लहर दौर गई है। उनके समर्थकों का मानना है कि इस पार्सल के जरिए किसी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। समर्थकों ने प्रशासन से उनके सुरक्षा की मांग की है।