ख़बरराज्य हरदास बीघा स्टेशन पर रूकेगी पटना किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल January 4, 2023 Manju Shree पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु 03268 पटना किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल का दानापुर मंडल के हरदास बीघा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 5 जनवरी से 03268 पटना किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल 22.10 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 22.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। श्वेता