पटना जंक्शन से पकड़ा गया टिकट दलाल
पटना। पटना जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा महानिरीक्षक एस मयंक एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एस के सिंह राठौर के निर्देश पर अवैध रूप से टिकटों की खरीद बिक्री करने वाले दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया साइड आरक्षण काउंटर पर टिकट दलाल के खिलाफ चलाये गए अभियान में रोहार दरभंगा निवासी टिकट दलाल आमोद यादव को गिरफ्तार किया गया है। आमोद पटना के पूर्वी लोहानीपुर में रवि शंकर यादव के मकान में किराएदार था। आरपीएफ द्वारा की गई तलाशी पश्चात उसके पास से यात्रियों का 4 तत्काल टिकट जिसका मूल्य 3,720/- रियल मी कंपनी का एंड्राइड स्मार्टफोन, नगद 9,865 रुपया बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गए दलाल को जेल भेज दिया गया है।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट