राज्य

पटना- अस्थायी तालाबों में होगा मूर्ति का विसर्जन

पटना। दुर्गापूजा को देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दुर्गा पूजा त्योहार के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। इस अवसर पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक विसर्जन समाप्ति तक अपने अपने ड्यूटी पर तैनात रहने तथा निर्धारित दायित्व का पूरी जवाबदेही से निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

भीड़  प्रबंधन तथा जुलूस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर भी आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महत्वपूर्ण पूजा पंडालों पर कोविड  टेस्टिंग तथा टीकाकरण हेतु विशेष कैंप की व्यवस्था की जाएगी। त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण वध, जुलूस इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन बिना पूर्व अनुमति के नहीं किया जाएगा। दुर्गा पूजा के अवसर पर लगाए जाने वाले पंडालों, जुलूस ,रावण वध ,मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्वीकृति देने के समय अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /पुलिस उपाधीक्षक ,थानाध्यक्ष द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा सरकारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

पंडाल पर आयोजक भीड़ नहीं लगाएंगे। पंडाल में उपस्थित सभी लोगों को मास्क  पहनना अनिवार्य होगा। पूजा पंडालों में आयोजकों द्वारा पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। पंडाल में डीजे बजाने की अनुमति नहीं रहेगी।  जुलूस में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। विसर्जन के दौरान न्यूनतम आवश्यक व्यक्ति ही निर्धारित विसर्जन स्थल तक जा सकेंगे । संख्या का निर्धारण अनुज्ञप्ति में स्पष्ट रूप से किया जाएगा ।

पंडाल से यथासंभव वाहन के द्वारा ही विसर्जन स्थल तक ले जाना अपेक्षित होगा।  बिहार (पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया )नियमावली 2021 के तहत मूर्ति का विसर्जन कृत्रिम/ अस्थाई तालाब में ही किया जाएगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी पटना जिला द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मूर्ति विसर्जन हेतु अस्थाई विसर्जन स्थल की सूची तैयार की गई है। संबंधित नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी निर्धारित समय तक तालाब निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अस्थाई तालाबों पर विसर्जन संबंधी सभी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है।

दुर्गा पूजा के अवसर पर बिना पूर्व अनुमति के किसी प्रकार के विसर्जन, जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थल एवं मार्ग का निरीक्षण सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक, सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विसर्जन के पूर्व सुनिश्चित करेंगे। पूजा के अवसर पर सभी अस्पतालों को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रमुख देवी स्थलों ,पंडालों, मंडप पूजा के आयोजकों से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

श्वेता / पटना