ख़बरपटनाबिहारराज्य

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन में पटना को मिला चार पुरस्कार

पटना। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय क्रियान्वयन हेतु पटना जिला को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन में ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मिंग जिला सहित कुल 4 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

विश्व शौचालय दिवस पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय क्रियान्वयन हेतु पटना जिला को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कुल चार पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान हेतु ओवर ऑल बेस्ट परफ ॉर्मिंग जिला का द्वितीय पुरस्कार, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान हेतु ओवर ऑल बेस्ट परफ ॉर्मिंग जिला प्रथम पुरस्कार, ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन में बेस्ट परफ ॉर्मिंग प्रखंड में पटना के दो प्रखंडों मोकामा को प्रथम एवम दनियावां को द्वितीय पुरस्कार, ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन में ओवर ऑल बेस्ट परफ ॉर्मिंग पंचायत के श्रेणी में ग्राम पंचायत कुरकुरी प्रखंड फुलवारीशरीफ को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान जिला पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह की तरफ से उप विकास आयुक्त पटना तनय सुल्तानिया द्वारा ग्रहण किया गया। पुरस्कार ग्रहण के समय जिला समन्वयक एवम सलाहकार उपस्थित थे।

डीएम डॉ सिंह ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में उल्लेखनीय प्रदर्शन पर उप विकास आयुक्त सहित सभी पदाधिकारियों एवं जिलेवासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि आगे भी इसी तरह से सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।

लोहिया स्वच्छ विहार अभियान अंतर्गत क्रियान्वित ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को वकप्लिस बनाया जाना है जिसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों के द्वारा शौचालय का उपयोग के साथ सभी सरकारी संस्थानों यथा आंगनवाड़ी विद्यालयों एवम पचायत सरकार भवनों में शौचालय की सुलभता एवम उसका उपयोग किया जाना सुनिश्चित कराना, ठोस अपशिष्ट के निपटान का प्रबंधन, तरल अपशिष्ट का प्रबंधन एवं लोगों का व्यवहार परिवर्तन कराते हुए ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवम सुंदर बनाया जाना है।