राज्यविविध

पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु

पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली के क्रम में वर्तमान मे चलायी जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 07 अगस्त 2021 से पाटलीपुत्र और बरौनी एवं पाटलीपुत्र और पटना के मध्य 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। 03296 पाटलीपुत्र बरौनी मेमू स्पेशल 7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलीपुत्र से 17 बजकर 45 मिनट पर खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 21 बजकर 15 मिनट पर बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। 03295 बरौनी पाटलीपुत्र मेमू पैसेजर स्पेशल उसी दिन से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 06 बजकर 15 मिनट पर खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10 बजकर 15 मिनट पर पाटलीपुत्र पहुंचेगी। 03291 पाटलीपुत्र पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलीपुत्र से 11 बजकर 50 मिनट पर खुलकर 12 बजकर 50 मिनट पर पटना पहुंचेगी। 03292 पटना पाटलीपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 15 बजकर 45 मिनट पर खुलकर 16 बजकर 25मिनट पर पाटलीपुत्र पहुंचेगी। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत् रहेगा ।

श्वेता / पटना