पटनाबिहारराज्य

पाटलिपुत्र वारियर्स द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित हुआ समारोह

पटना 13 सितंबर 2020:जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पाटलिपुत्र वारियर्स द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित समारोह में इस वैश्विक आपदा के मुश्किल समय में अपनी जान पर खेलकर मानवता की सेवा करने वाले शूरवीरों को सलाम करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को तबाही के कगार पर पहुंचाने वाली इस विभीषिका से निबटने में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रबंधन की सर्वत्र सराहना हो रही है।वहीं अनेक सामाजिक संगठनों ने पाटलिपुत्र वारियर्स के साथ जुड़ कर लोगों को राशन ,पका भोजन, मास्क, सैनिटाइजर ,साबुन के साथ दूध फल एवं सब्जी तक पहुचाने का कार्य किया।राजधानी के लगभग ज्यादातर मुहल्लों में कोविड19 से बचने के उपायों की जानकारियां देने के लिए जागरूकता अभियान निरंतरता के साथ चलाया।साथ ही वालंटियर्स ने अनेक मुहल्लों को सैनिटाइज करने का अभियान भी स्थानीय नागरिकों के सहयोग के साथ चलाया।

श्री प्रसाद ने पाटलीपुत्र नगर विकास समिति, दीघा ग्रीन वालंटियर्स, सेवा संघ, साई सेवा संस्थान, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा ,थॉट एंड इंक एवं कदम जैसे संगठनों की सराहना करते हुए उन्हें सही अर्थों में योद्धा बताया।

उन्होंने इस अवसर पर इन संगठनों से जुड़े प्रख्यात शायर नसीम अख्तर,रितेश कुमार बबलू, दीपक अभिषेक, वारियर्स के प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू,भुट्टो खान ,अभिषेक शंकर, राहुल राज, रवि रंजन ,चर्चित साई भजन गायक अमरेंद्र अम्मू, नागेंद्र कुमार, मुकेश सिंह एज़ाज़ अहमद, अरुण सिंह, कंचन सिंह,मनोज गुप्ता, सूरज यादव,नेहाल हलीम जाफर,विजय राय, रंजन कुमार, विनीत यादव, सागर यादव, प्रिंस श्रीवास्तव समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को मोमेंटो, दुशाला एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रतिष्ठित समाजवादी नेता स्व० रघुवंश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया तथा स्व० रघुवंश बाबू एवं करोना काल में जान गंवाए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर पाटलिपुत्र वारियर्स के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद सबीउद्दीन अहमद ने समारोह की अध्यक्षता की वहीं संयोजक राजेन्द्र यादव ने संचालन करते हुए अभियान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सविस्तार चर्चा की।