ख़बरराज्यराष्ट्रीयविविध

पासवान की जयंती के बाद राजद मनाएगी स्थापना दिवस

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायको के साथ 5 जुलाई को राजद के 25 वें स्थापना दिवस के अलावा स्व रामविलास पासवान की जयंती की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में यह तय हुआ कि पार्टी पहले स्व रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी इसके बाद पार्टी का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होगा। राबड़ी आवास पर मीटिंग खत्म होने के बाद राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि 5 जुलाई को राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी 243  विधानसभा में सभी नेता वर्चुअल  माध्यम से जुड़ेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दिल्ली से और तेजस्वी यादव पटना से जुड़ेंगे तथा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। श्याम रजक ने कहा कि उसी दिन रामविलास पासवान की जयंती है। राजद उनकी जयंती भी मनाएगी। श्याम रजक ने कहा कि राजद कार्यकर्ता राम विलास पासवान की जयंती मनाएंगे और शुभकामनाएं देंगे। वहीं राजद विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है इसलिए सभी विधायक एकजुट और तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखें। तेजस्वी ने कहा कि 15 साल विपक्ष में रहने के बाद भी राजद के जनाधार लगातार बढ़ रहा है।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट