ख़बरपटनाबिहारराज्य

पटना में पशुपति कुमार पारस तो हजारीबाग में अन्नपूर्णा देवी ने बांटे नियुक्ति पत्र

पटना। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रे ंसिंग के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया।

समारोह के दौरान देश भर में 45 स्थानों पर 71056 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा पटना में तथा शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा हजारीबाग में रेलवे एवं अन्य मंत्रालय विभागों हेतु चयनित नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है ।

प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार रेलवे सहित अन्य सभी मंत्रालय एवं विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। पहले चरण में 75 हजार नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे और आज दूसरे चरण में 71056 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। 10 लाख नियुक्तियों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर माह सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की यह प्रक्रिया पूरे साल जारी रहेगी।