स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लें सभी पटना वासी-डॉ नीतू नवगीत
पटना। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा इस वर्ष 8 ब्रांड एम्बेसडर चयनित किए गए हैं जिसमें लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत एक हैं। एक बातचीत में लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कि स्वच्छता हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। पूरा देश आजादी का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। स्वर्ण जयंती वर्ष में हमें गंदगी से आजादी हासिल करने का संकल्प लेना है। गंदगी को भगाने के लिए कुछ प्रयास नगर निगम और सरकार के स्तर पर किए जाते हैं और कुछ प्रयास नागरिकों को करना है। कुछ हम करें कुछ आप करें के सिद्धांत का पालन करते हुए सबको अपना अपना योगदान देना है। डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में जन भागीदारी आवश्यक है। पटना के लोग छह माध्यमों से अपना फीडबैक घर बैठे ही दे सकते हैं। इनमें एक हेल्पलाइन नंबर 1969 पर कॉल कर फ ीडबैक दे सकते हैं। दूसरा स्वच्छता एप जिसपर सवालों के जवाब दे सकते हैं। इसके अलावा वोट फ ॉर योर सिटी एप, मेरी सरकार पोर्टल, क्यूआर कोड आधारित फ ीडबैक दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वे 2022 पोर्टल पर भी अपनी राय दे सकते हैं। पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छता एप इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक माह तक पार्किंग फ्र ी दिया जा रहा है। कुछ हम करें कुछ आप करें की थीम पर पटना नगर निगम द्वारा काम किया जा रहा है और लोगों से भी शहर को स्वच्छ रखने में भागीदारी देने का सहयोग मांगा जा रहा है।