ख़बरपटनाबिहारराज्य

सशस्त्र सीमा बल की विभिन्न इकाइयों से आये हुए चिकित्सा अधिकारियों ने सेमिनार में लिया भाग

स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और अंतर्राष्ट्रीय मानकों/ विकास के क्षेत्र में हो रहे बदलाव पर चर्चा कर हम सभी लाभान्वित हो सकते हैं : पंकज कुमार दाराद महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल

पटना: 25.07.2024:सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना में छठा मेडिकल सेमिनार सह सी.एम.ई का आयोजन गुरुवार (25.7.2024) को किया गया, जिसमें सशस्त्र सीमा बल की विभिन्न इकाइयों से आये हुए चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पंकज कुमार दाराद (भा.पु.से.), महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना एवं डॉ. अशोक राय, महानिरीक्षक/निदेशक (चिकित्सा) सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए पंकज कुमार दाराद (भा. पु. से.), ने कहा कि सेमिनार के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और अंतर्राष्ट्रीय मानकों/ विकास के क्षेत्र में हो रहे बदलाव पर चर्चा कर हम सभी लाभान्वित हो सकते हैं।उन्होंने कहा कि हम आपसी सहयोग को प्रोत्साहित कर बल के कार्मिकों के स्वास्थ्य गुणवत्ता में और बेहतरी कर सकते हैं जिससे कि बल के कार्यों को बेहतर तरीके से पूर्ण करने में लाभ मिलेगा और साथ ही वल अपने तैनाती क्षेत्रों में नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत आयोजित मानव चिकित्सा शिविरों के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों / ग्रामीणों को भी समय-समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा सकेगा।

इस सेमिनार में अतिथि संकाय के तौर पर मेडिपार्क अस्पताल पटना से आमंत्रित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शाश्वत कुमार (न्यूरोसर्जन), डॉ. ज्ञान भूषण (मेडिसिन) तथा राजेश्वर अस्पताल पटना से आमंत्रित डॉ. राज राणा (मनोचिकित्सक) ने विभिन्न विषयों पर अपने अनुभवों को बल के चिकित्सा अधिकारियों के साथ साझा किया। इसके अतिरिक्त सेमिनार में विभिन्न विषयों जैसे ‘मैनेजमेंट ऑफ़ रेस्पिरेटरी सिस्टम’, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन क्लीनिकल प्रैक्टिस’, ‘लॉन्ग कोविड-19 सिंड्रोम’ सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी ।

सेमिनार के दौरान सशस्त्र सीमा बल सीमान्त सीमान्त पटना से कुमार चन्द्र विक्रम (उप-महानिरीक्षक), के. रंजीत (उप-महानिरीक्षक), एच. जितेन सिंह (उप-महानिरीक्षक) तथा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल से डॉ. शम्भू झा (उप-महानिरीक्षक/चिकित्सा) मौजूद रहे। सेमिनार का संचालन डॉ. अभय प्रकाश (उप-महानिरीक्षक/चिकित्सा), सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना के द्वारा किया गया।