ख़बरबिहारराज्य

नशामुक्त बिहार दौड़ में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन पटना के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्त बिहार दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ कराया गया।

प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 किमी तक तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष 10 किमी तक का दौड़ कराया गया। नशामुक्त बिहार दौड़ में दोनों श्रेणियों के लगभग 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव बंदना प्रेयसी, मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त धन्नजय कार्तिकेय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुजियांल, डीएम डा चंद्रशेखर सिंह तथा उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने अपने अपने शब्दों से सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं का हौसला बुलंद किया।