ख़बरराज्य

रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में आंशिक बदलाव

पटना। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेलखंड के गौतमस्थान मांझी स्टेशनों के बीच पैच दोहरीकरण से जुड़े कार्यों हेतु प्रीएनआई व एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

12व 14 जनवरी को खुलने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 270 मिनट तथा 15 जनवरी को खुलने वाली 70 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 12 जनवरी को खुलने वाली 14018 आनंद विहार रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 60 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 13 जनवरी को खुलने वाली 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 240 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

12 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी. सं. 14008 आनंद विहार रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 240 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी नियंत्रित कर परिचालित किया जा रहा है। वहीं 14 जनवरी को खुलने वाली 15050 गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।

श्वेता