पप्पू यादव के जनसेवा से हिली बीजेपी की जमीं
वर्षों से बीजेपी का गढ़ रहा पटना का मुड बदल रहा है, कई दशकों से जलजमाव और उपेक्षा का दंश झेल रहे राजधानी के लोग अब खुलेआम बीजेपी के विधायकों और सांसदों की ऐसे तैसी करने के मुड में है. इस बार हुए भीषण जलजमाव से आक्रोशित पब्लिक से नजर चुराने वाले नेताओं के गढ़ में सेंधमारी की पप्पू यादव ने.
युवाओं के बीच बेहतरीन इमेज और समस्या में खड़ा रहने वाली छवि को न सिर्फ बरक़रार रखा बल्कि जलजमाव वाले क्षेत्र में फ़रिश्ता बन कर आये. पटना में हर चौक चौराहों पर सिर्फ एक हीं चर्चा कि पप्पू यादव ने पटना के लिए जो किया वो यहाँ के विधायकों और सांसदों को करना चाहिए था.
गौरतलब है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव का वैसे तो पटना से कोई राजनितिक रिश्ता नहीं है, बावजूद इसके उन्होंने पटना की त्राहिमाम जनता के लिए वो सब कुछ किया जो मुसीबत में फंसे लोगों के लिए किया जाना चाहिए. पप्पू यादव की जनसेवा और राहत कार्य को देखकर आनन फानन में बीजेपी के नेताओं ने भी सड़कों पर उतरना शुरू किया. त्राहिमाम कर रही पटनावासियों के सामने खुद सीएम, सांसद और विधायक भी तब उतरे जब आसमान से आफत की बारिश कम हुई.
पप्पू यादव के कार्यों से एनडीए में भी घमासान हो गया. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पटना वालों से माफ़ी मांगनी पड़ी तो बीजेपी अध्यक्ष भी इसके लिए प्रशासन को और सरकार को दोषी बताया. नीतीश सरकार के मंत्री अपनी सरकार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए केंद्र सरकार पर दोष मढ़ दिया.
बताते चलें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजधानी के तक़रीबन हर इलाके में लोगों को पानी, दूध, खाने के सामान उपलब्ध कराये. हालांकि कई सामाजिक संगठन भी बाद में राहत कार्य में लगे पर श्री यादव उस वक़्त से हीं सड़कों पर उतर गए थे जिस वक़्त किसी ने इसकी प्लानिंग भी नहीं की होगी.
ख़बरों की जानकारी और तस्वीरें www.biharpatrika.in से साभार