ख़बरपटनाबिहारराज्य

महाराष्ट्र से मोदी- शाह की तानाशाही और संविधान विरोधी जोड़ी की उल्टी गिनती शुरू – पप्पू यादव

पटना – 27 नवंबर 2019 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के इस्तीफा पर कहा है कि मोदी-शाह की तानाशाही और लोकतंत्र व् संविधान विरोधी जोड़ी की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है।
इन्होंने कहा आखिरकार लोग बीजेपी के साम्प्रदायिकता और झूठी राष्ट्रवाद को समझने लगे हैं। आम जनता अब बीजेपी के झांसे से मुक्त होकरबेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य, सामजिक समरसता के नाम पर वोट करना शुरू कर दिया है ,जिस कारण महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन की सरकार बन रही है जो एक बेहतर संकेत है, इसके साथ ही विपक्षी दलों की एकजुटता आने वाले चुनावों में बीजेपी को 40% से 10% पर लाने का काम करेगी।
दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार का गिरना संविधान और लोकतंत्र की जीत है क्योंकि बिना बहुमत के ही केंद्र सरकार के बल पर भाजपा ने जबरदस्ती महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि देश में संविधान और लोकतंत्र की जड़ें काफी मजबूत है। केंद्र सरकार चाहे तब भी देश में ऐसी स्थिति नहीं बन सकती है जो न्यायिक प्रणाली को कमजोर करती हो और महाराष्ट्र में अब एक नए सवेरे की शुरुआत होगी