पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी ने किया जेल में नुक्कड़ नाटक, विधिक जागरुकता को लेकर किया गया आयोजन
छपरा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वावधान में पैन इंडिया अवरनेस एण्ड आऊटरीज कम्पेन 02 अक्टुबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में आज मंडल कारा छपरा और मंडल कारा छपरा के महिला वार्ड परिसर में बिपिन बिहारी श्रीवास्तव लिखित और डालसा सारण के पैनल अधिवक्ता रंगकर्मी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अमित रंजन निर्देशित नुक्कड नाटक “अबहूँ त चेतीं” की प्रस्तुति की गयी।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति छपरा मंडल कारा के मुख्य परिसर और छपरा मंडल कारा के महिला वार्ड में की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य नालसा और बालसा के निर्देशानुसार हर आयु वर्ग के लोगों को प्रदान की जा रही मुफ्त विधिक सेवा के प्रति लोगों को जागरुक करना है।
अभी तक लगातार विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजनों के साथ साथ जिले भर में डोर टू डोर कम्पेन चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक जनजागृति का कार्यारंभ किया गया है।
वरिष्ठ रंगकर्मी और अधिवक्ता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव लिखित और पैनल अधिवक्ता, पत्रकार और रंगकर्मी डॉ. अमित रंजन निर्देशित नुक्कड़ नाटक “अबहूँ त चेतीं” में वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता और मध्यस्थ पूर्णेन्दु रंजन और पीएलवी रविश कुमार सिंह, मिनी निर्मला, आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, प्रभाकांत मेहरा, साहिला कुमारी और कुमारी रुबी विभिन्न भूमिकाओं को निभाया।
नाटक के बाद पैनल अधिवक्ता पूर्णेंदु रंजन और पैनल अधिवक्ता अमित रंजन ने विभिन्न मुफ्त कानूनी सहायता की विस्तार से जानकारी दी।
नाट्य प्रस्तुति के दौरान मंडल कारा की प्रभारी अधीक्षक, जेलर, सहायक जेलर, जेलकर्मी और सभी बंदी मौजूद रहे।