राज्य

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होंगे पंचायत चुनाव-डीएम

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अथमलगोला एवं बेलछी प्रखंड का पंचायत आम चुनाव 8 दिसंबर को 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है । अथमलगोला एवं बेलछी प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उप विकास आयुक्त रिचि पांडे द्वारा बाढ़ में सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत 8 पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। अथमलगोला मे 69 पीसीसीपी के अतिरिक्त सेक्टर दंडाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है । अथमलगोला मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 119 है । चलंत मतदान केंद्र 4 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 80 है। विभिन्न कांडो मे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 26 मामले दर्ज कर 26 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 895 लीटर देशी शराब की जब्ती की गई है। बेलछी प्रखंड अंतर्गत 7पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। आदर्श मतदान केंद्र, लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय बाघाटील्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भावनचक मध्य विद्यालय दरवेशपुरा पश्चिमी भाग केंद्र पर व्यवस्था की गई है।