राज्यविविध

पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए डीएम एसएसपी ने दिए कई निर्देश

पटना। निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पंचायत चुनाव 2021 का सफ ल सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आयोग के दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम डा सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने तथा विधि  व्यवस्था संधारित रखने हेतु शत प्रतिशत आम्र्स को जमा कराने तथा हर पंचायत से 10 व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। जिले को सेक्टर,जोन एवं सुपर जोन में विभाजित कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
जिलाधिकारी ने शराबबंदी, एससी एसटी एक्ट का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने तथा जब्ती, गिरफ्तारी, कुर्की की नियमित समीक्षा कर जीरो टॉलरेंस के आधार पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ से आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त किया। बैठक मे जिला स्तरीय कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी के द्वारा कोषांग से संबंधित कार्यों एवं अपेक्षाओं के बारे में सभी एसडीओ,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ को आसन्न पंचायत चुनाव की चरणबद्ध सभी प्रक्रियागत पूरी तैयारी करने को कहा। उन्होंने नाम निर्देशन की तैयारी एवं मतपेटिका की तैयारी, कर्मियों एवं उसके प्रशिक्षण की तैयारी, स्थानीय स्तर पर वाहन का आकलन ,स्थल चिन्हित करने तथा उपलब्धता, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष की पूरी  तैयारी करने का निर्देश दिया। इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक कार्य से संबंधित चेक लिस्ट बनाने तथा नियमित फ ॉलोअप कर ससमय पूरी तैयारी करने को कहा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को आपसी समन्वय एवं तालमेल बनाकर कार्य करने को कहा।
उन्होंने पंचायत चुनाव से संबंधित आचार संहिता के शत  प्रतिशत अनुपालन  हेतु क्या करें, क्या न करें से संबंधित सूची तैयार करने का निर्देश दिया। नॉमिनेशन का कार्य 7 सितंबर से शुरू होगा।  उन्होंने ईवीएम एवं मतपेटिका की तैयारी के बारे में भी जानकारी ली। ईवीएम का एफ एलसी हो गया है। उन्होंने मतपेटिका की मरम्मति, ग्रिसिंग, तैलीकरण एवं रंगाई आदि का कार्य पूरा कर पर्याप्त संख्या में बैलेट बाक्स ससमय तैयार अवस्था मे रखने का निर्देश दिया। उन्होंने वाहन का स्थानीय स्तर पर ही आकलन करने तथा स्थल चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर भी कोषांग का गठन करने तथा कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करने का निर्देश दिया । बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी सिटी एसपी, सभी कोषांग के वरीय व प्रभारी नोडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सभी थानाध्यक्ष सहित जिला के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना