राज्यविविध

पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए नोडल पदाधिकारियों से रुबरु हुए डीएम

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पंचायत चुनाव के सफ ल एवं सुचारू संपादन सुनिश्चित कराने हेतु कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि वर्तमान स्वरूप में जिला अंतर्गत पंचायतों की संख्या 309 है । इसके तहत कुल मतदान केंद्र की संख्या 4453 है जिसमें मूल मतदान केंद्र की संख्या 4147 तथा सहायक मतदान केंद्र की संख्या 306 है। अधिसूचित नवगठित नगर निकायों के फ लस्वरूप घटे हुए 13 पंचायतों के कुल मतदान केंद्र की संख्या 251 है जिसमें मूल मतदान केंद्र 207 तथा सहायक मतदान केंद्र 44 है।
मनेर 292, दानापुर 209, बिहटा 295, विक्रम 217, पालीगंज 335, दुल्हन बाजार 181, नौबतपुर 257, फु लवारीशरीफ  252, मसौढ़ी 250 ,धनरूआ 280, पुनपुन 173, संपतचक 50, पटना सदर 113, फ तुहा 190, दनियावां 95, खुसरूपुर 111, अथमलगोला 118, पंडारक 218, घोसवारी 100, मोकामा 189, बख्तियारपुर 241, बाढ़ 197, बेलछी में 90 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार जिला अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4453 है। पूर्व की स्थिति के अनुरूप जिला में कुल पंचायतों की संख्या 322 थी इसमें कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4705 था जिसमें मूल मतदान केंद्र 4354 तथा सहायक मतदान केंद्र 351 थे।  कार्मिक कोषांग की समीक्षा में पाया गया कि पंचायत चुनाव में कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए जिला में 42596 कर्मियों का डाटाबेस तैयार है जिसमे 34528 पुरुष तथा 8068 महिला कर्मी हैं। विभिन्न कार्यालयों में कर्मियों की अद्यतन स्थिति का सत्यापन कर संबंधित कार्यालयों से रिपोर्ट की मांग की गई है।
इसके लिए 2031 कार्यालय में  20अगस्त तक कर्मियों के  सत्यापन करने हेतु पत्र भेजे जा चुके है तथा 152 कार्यालय से ही कर्मियों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं। शेष कार्यालयों  से अपने अपने कर्मियों का सत्यापन कर कर्मियों की अद्यतन सूची कार्मिक कोषांग को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने वैसे कार्यालयों के नोडल पदाधिकारी का जुलाई माह का वेतन स्थगित करने का आदेश  कोषागार को दिया है। कार्मिक कोषांग से अनापत्ति जाने के उपरांत ही ट्रेजरी से इन लोगों का वेतन निर्गत होगा। वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के लिए किस प्रकार के कितने वाहन का चरणवार जरूरत होगी इसका आकलन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अधियाचना के आलोक में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। ईवीएम की समीक्षा में पाया गया कि जिला में अभय 8030 बीयू तथा 6126 सीयू उपलब्ध हैं। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था  के के सिंह, अपर समाहर्ता आपूर्ति  निर्मल कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व  राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरुण झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना