ख़बरराज्यविविध

पंचायत चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त

पटना। पटना जिला अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रखंडों व अनुमंडलों के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति की गई  है। खुर्शीद अनवर सिद्दीकी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना को खुसरूपुर, पंडारक, दानापुर के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
अरुण कुमार सिंह अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भागलपुर को विक्रम, मसौढ़ी, बख्तियारपुर के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विनय कुमार संयुक्त सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग बिहार को नौबतपुर, पुनपुन, फतुहा, मनेर के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। गीता सिंह उपसचिव लघु जल संसाधन विभाग बिहार पटना को दुल्हिन बाजार, फुलवारी शरीफ, घोसवरी के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
श्वेता / पटना