ख़बरपटनाबिहारराज्यस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

आधुनिक सुविधाओं से लैस पैनकार्डिया हॉस्पिटल ने मनाया अपना चौथा वर्षगांठ

पटना : कंकरबाग स्थित पैनकार्डिया हॉस्पिटल ने बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ अपना चौथा वर्षगांठ मनाया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने आगत अतिथियों व मरीजों संग केक काटकर वर्षगांठ का जश्न मनाया। पैनकार्डिया हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. संतोष पांडेय, प्रबंध निदेशक डॉ. सुरुचि पांडेय व निदेशक डॉ. राजू कुमार ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील कुमार (निदेशक आईजीआईसी), डॉ. सहजानंद सिंह (रजिस्ट्रार, बिहार मेडिकल काउंसिल), डॉ. के के वरुण (अपर निदेशक, आईजीआईसी), पद्मभूषण डॉ. आर एन सिंह, डॉ. ओम प्रकाश साह को बुके देकर स्वागत किया।

मौके पर उपस्थित पैनकार्डिया हॉस्पिटल के हार्ट सर्जन एवं चेयरमैन डॉ. संतोष पांडेय ने हॉस्पिटल की अपनी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की आज आपके मरीजों के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव के बदौलत यह हॉस्पिटल नई ऊंचाइयों को छू रहा है। डॉ. संतोष पांडेय ने बताया कि पैनकार्डिया हॉस्पिटल बिहार का पहला हॉस्पिटल है जहाँ हार्ट एवं फेफड़ों की सर्जरी कम चीरे एवं दूरबीन से की जाती है जो पहले दिल्ली और वेल्लोर में की जाती थी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री राहत कोष से हार्ट एवं अन्य सभी सर्जरी बिलकुल मुफ्त में की जाती है। उन्होंने बताया कि हमारा हॉस्पिटल एनएबीएच, क्यूसीआई एवं आईएसओ से प्रमाणित है।

वहीं अपने संबोधन में पैनकार्डिया हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरुचि पांडेय ने बताया कि इस हॉस्पिटल में हम मरीजों को सीजीएचएस, सीएम रिलीफ फंड, ईसीएचएस, आयुष्मान भारत, पीएसयू, हेल्थ इंसुरेंस, टीपीए व सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी कई योजनाओं की सुविधाएं भी देते हैं जिससे उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके।

जबकि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजू कुमार ने कहा कि पैनकार्डिया हार्ट एंड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों के लिए कॉर्डियक सर्जरी, कार्डिओलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, जेनरल सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, स्पाइन एंड ऑर्थोपेडिक्स, ऑन्कोलॉजी, हेमोडिएलाइसिस जैसे गंभीर बिमारियों के बेहतर ईलाज की सुविधा कम खर्च में उपलब्ध है।

Leave a Reply