खेल

ENG vs PAK T20: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आखिरी मैच में 5 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से ड्रॉ

आखिरकार पाकिस्तान की टीम टी-20 सीरीज बचाने में कामयाब रही. उसने दौरे की पहली जीत हासिल कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई. ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/4 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबाव में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 185/8 रन ही बना पाई, जिससे पाकिस्तान को ‘करो या मरो’ के मैच में 5 रनों से जीत हासिल हो गई. पाकिस्तान की इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. मेजबान टीम ने दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के धुल गया था.

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही.दूसरे ही ओवर में फखर जमां (1) चलते बने. कप्तान बाबर आजम ( 21) भी 32 के स्कोर पर लौट गए. इसके बाद मोहम्मद हफीज और हैदर अली ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोडे. डेब्यू कर रहे 19 साल के हैदर 54 रन बनाकर लौटे. उन्होंने 33 गेंदों की पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. स्टार बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (86*) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच में 4 विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया. हफीज ने 52 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए और अपने टी20 इंटरनैशनल करियर में लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी.

इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली (61 रन) ने टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन पाकिस्तानी गेंजबाज वहाब रियाज ने इमाद वसीम के हाथों मोइन अली को कैच आउट कराकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इसी के साथ पाकिस्तान की जीत पक्की हो गई. 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड, निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन ही बना सका.

मोहम्मद हफीज मैन ऑफ द मैच रहे, मैन ऑफ द सीरीज भी वही रहे. उन्होंने दूसरे टी-20 में 69 रन बनाए थे. टेस्ट सीरीज 1-0 से गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर पहली जीत का स्वाद चखा.