बाहर से आने वाले पैकेज्ड चिकन अब दिल्ली में नहीं बिक सकेगा..!
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू ने भी देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में भी आज बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है जिसको लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. अब दिल्ली सरकार ने बाहर से आने वाले पैकेज्ड चिकन पर भी रोक लगा दी है। इसका मतलब ये है कि अब आसपास के राज्यों से पैक करके लाया जाने वाला चिकन भी फिलहाल दिल्ली में नहीं बिक सकेगा। सोमवार को सरकार की ओर से इसके बारे में जानकारी दी गई है। इससे पहले सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री फॉर्म में 10 दिनों के लिए बिक्री पर रोक लगा दी थी। सरकार कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिे प्रतिबद्ध है इसी को ध्यान में रखते हुए ये एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि दूसरे राज्य से बर्ड फ़्लू आ रहा है तो उसे वहीं रोका जा सके। उन्होंने कहा है कि घबराने की जरूरत नही है। बर्ड फ्लू को रोकने के लिए सरकार सभी कदम उठा रही है। संजय झील में कुछ बतखों में बर्ड फ्लू पाया गया है। 100 के करीब नमूने और जांच के लिए भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है।
इससे पहले सरकार की ओर से चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू को रोकने को लेकर दोगुनी सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही चिड़ियाघर के बाड़ों के अंदर मौजूद पक्षियों की विशेष निगरानी की जा रही है। चिड़ियाघर के खुले क्षेत्र में आने वाले बाहरी पक्षियों की भी निगरानी की जा रही है। चिड़ियाघर में दिल्ली के अन्य इलाकों से कभी भी विदेशी पक्षी पहुंच सकते हैं, जिसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। बाहर से आने वाले पक्षियों से फ्लू फैलने का खतरा है। त्रिलोकपुरी स्थित संजय झील में मृत पाए जाने वाले बत्तखों को वहीं पर गड्ढा खोदकर उसमें दफनाया जा रहा है। मृत पाए गए कौवों के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।