राज्यविविध

आउटसोर्स की तरह सभी निगमकर्मी को मिले समान मानदेय

पटना। पूर्व उप महापौर विनय कुमार पप्पू ने मेयर सीता साहू को लिखे पत्र में कहा है कि पटना नगर निगमकर्मी 7 सितंबर से हड़ताल पर जाने का नोटिस दे दिए लेकिन उस दिशा में आपकी उदासीनता चिंता का विषय है। कुछ दिन पूर्व दो तीन दिनों के निगमकर्मी की हड़ताल ने शहर की क्या दुर्दशा की यह अभी कोई भुला नही है। सब से अफ सोस का विषय यह है कि हड़ताल से होने वाली परेशानी से मुंह मोड़ कर आराम से उप महापौर के चुनाव में व्यस्त है। आउटसोर्स एजेंसीज के समर्थक होने के कारण नगर निगम के सफ ाई कर्मी का लगातार शोषण किया जा रहा है।
नगर निगम में कार्यरत सफ ाईकर्मियों को मासिक 9 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है वहीं आउटसोर्स एजेंसीज को एक सफ ाई कर्मी के लिए लगभग चौदह हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। श्री पप्पू ने कहा कि निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को 14 हजार रुपये का मानदेय तय किया जाए और वैसे सभी आउटसोर्स एजेंसीज को हटाया जाए और आउटसोर्स के माध्यम से जितने भी सफ ाईकर्मी निगम में कार्यरत हैं उन्हें नगर निगम दैनिक कर्मचारियों के साथ समायोजित करते हुए उन्हें भी 14 हजार रुपया मानदेय दिया जाए।
श्वेता / पटना