राज्यविविध

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना। समाज सुधार अभियान के तहत शराबबंदी ,दहेज प्रथा/ बाल विवाह उन्मूलन हेतु कमला नेहरू नगर महादलित टोला स्थित सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी पटना ने शिरकत की। महिलाओं एवं बच्चियों ने परिवार/ समाज मे संघर्ष की आपबीती कहानी सुनाते हुए सामाजिक बुराई का विरोध करने,अंत करने के प्रति पूरी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक सहित कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया। समारोह में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समाज सुधार के कार्यक्रम तथा उसके प्रति महिलाओं एवं बच्चियों के उत्साह की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने शराब का सेवन / बिक्री तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई / कुरीति के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को कड़ा विरोध करने तथा समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही आवश्यकता पडऩे पर प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दहेज लेना एवं देना कानूनन अपराध है। इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चियों ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा तथा शराब के सेवन एवं बिक्री के खिलाफ परिवार एवं समाज में उठाये गये आवाज ,समस्या ,संघर्ष के उपरांत सफल एवं सार्थक जीवन की आपबीती दास्तान व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में महादलित टोला की रहने वाली महिला बॉबी खातून ने दहेज उन्मूलन के विषय पर अपना विचार व्यक्त की। उनके द्वारा कहा गया कि उनकी शादी में ससुराल वालों ने दहेज ली थी परंतु मैं आश्वस्त करती हूं कि मैं अपने बच्चों की शादी में ना तो दहेज दूंगी और ना लूंगी। उक्त क्षेत्र की एक और महिला सुशीला देवी ने जिला पदाधिकारी पटना का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हमारे मोहल्ले में अब कोई नशा नहीं करता है एवं सभी अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हैं। समाज सुधार अभियान को गति प्रदान करने हेतु जिला अंतर्गत 208 महादलित टोलों को चिन्हित किया गया है । इन मोहल्लों में उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया है। वर्तमान में ऐसे 208 महादलित टोलों में आईसीडीएस जीविका एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जन जागरूकता अभियान शुरू की गई है। इसके तहत कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप शराबबंदी, बाल विवाह /दहेज उन्मूलन पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य शुरू किया गया है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रिचि पांडे, एसडीओ पटना सदर नवीन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।