शहादत दिवस समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
शहादत के 15 वें वर्ष 5 जनवरी 2021 मंगलवार को जिले के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित भीम बांध प्रक्षेत्र में शहीद हुए छह पुलिस कर्मियों को खड़गपुर थाना परिसर में शहादत दिवस समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. इसकी अध्यक्षता खड़गपुर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने की.आयोजन के मुख्य अतिथि नव नियुक्त पुलिस उप महानिरीक्षक मो शफीउल हक थे.सर्वप्रथम थाना परिसर में डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.इसके उपरांत पुलिस कर्मियों,जनप्रतिनिधियों,समाजिक कार्य कर्ताओं व क्षेत्र के बुद्धिजियों ने संयुक्त रूप से 5 जनवरी 2005 को भीम बांध प्रक्षेत्र में हुए नक्सली हमले में शहीद तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिस कर्मियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी.इसके बाद स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों के साथ शहीदों के शहादत,वीर गाथा और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों को याद किया गया.पुनः उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,समाजिक कार्य कर्ताओं,बुद्धिजीवियों ने शहीद पुलिस कर्मियों के शहादत को नमन करते हुए अपने अपने उदगार रखे.वक्ताओं ने कहा कि मुंगेर की धरती पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिस कर्मियों की शहादत को कभी भुलाया नही सकता.जिले वासी सभी शहीद पुलिस कर्मियों के सदैव ऋणी रहेंगे.अंत में डीआईजी मो शफीउल हक के संबोधन के पश्चात सभा का समापन किया गया.इस दौरान तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार,खड़गपुर एसडीपीओ संजय पांडे,तारापुर पुलिस निरीक्षक गांधारी देवी,खड़गपुर पुलिस निरीक्षक नईमुद्दीन अंसारी,खड़गपुर एसडीपीओ अमिताभ गुप्ता सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.आयोजन को सफल बनाने में खड़गपुर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही.
5 जनवरी 2005 को नक्सली हमले में शहीद हुए थे मुंगेर जिले के तत्कालीन एसपी सहित छह पुलिस कर्मी-
5 जनवरी 2005 को मुंगेर जिले के तत्कालीन एसपी रहे केसी सुरेंद्र बाबू सहित पुलिस कर्मियों की टीम भीम बांध प्रक्षेत्र के पैसरा में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला कर वापस मुंगेर पुलिस मुख्यालय की ओर लौट रही थी.इस दौरान पूर्व से घात लगा कर रास्ते में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछा रखी थी.जैसे ही एसपी का वाहन बारूदी सुरंग के क्षेत्र में आया नक्सलियों ने उसे भीषण विस्फोट कर उड़ा दिया.इस घटना में एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिस कर्मियों जिप्सी चालक मो इस्लाम,अंग रक्षक ओमप्रकाश गुप्ता,मो अब्दुल कलाम,शिव कुमार राम,ध्रुव कुमार ठाकुर शाहिद हो गए थे.नक्सली हमले में जिले ने एसपी सहित छह जवानों को सदा के लिए खो दिया.आज इस घटना के पंद्रह वर्ष बीत चुके हैं.इन शहीदों के शहादत को याद कर प्रति वर्ष 5 जनवरी को शहादत समारोह मनाया जाता है.जिसमें स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ ही जनभागीदारी भी होती है.शहादत दिवस समारोह आयोजित कर पुलिस और नागरिक शाहिद पुलिस कर्मियों को नमन करते हैं और उनकी शहादत से प्रेरणा लेते हैं.
धरहरा,मुंगेर-योग चैतन्य बिट्टू की रिपोर्ट