ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन मधुबनी जिला कमिटी की बैठक में संगठन एवं राज्य अधिवेशन कार्यक्रम पर हुई चर्चा
मधुबनी: जिला के जयनगर के पटना गद्दी रोड इस्तिथ राउत निवास परिसर में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के मधुबनी जिला कमिटी के बैठक आयोजित हुई।
उक्त कार्यक्रम की की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार उदय नारायण सिंह ने की, वहीं मंच संचालन हिंदुस्तान मधुबनी से वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम में वर्तमान समय में प्रेस की स्वतंत्रता पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमे संगठन की मजबूती पर चर्चा,पत्रकारों की हित एवं होने वाले कठिनाई पर चर्चा, एवं आगामी 5 मार्च को मधेपुरा में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन में मधुबनी की सहभागिता पर चर्चा सहित अविभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधुबनी जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को मजबूती के साथ संगठित होने की आवश्यकता है। हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। हमें संगठित होकर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को जमीनी स्तर पर लागू करवाना होगा।
वहीं, फारूकी तंजीम के मधुबनी ब्यूरो मो० करीमुल्लाह ने बताया की आये दिन पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार, पत्रकारों पर हो रहे आत्मघाती हमले, पत्रकारों की हत्या, पत्रकारों के साथ मारपीट आदि की घटनाओं पर चिंता जाहिर की गयी। भविष्य में ऐसा ना हो इस पर विचार किया गया। पत्रकारों के साथ हुए किसी घटना पर प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किया जाना चिंता का विषय है।
वहीं, मधुबनी जिला संयोजक सह दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार गांधी मिश्रा उर्फ गगन जी ने कार्यक्रम में कहा कि पत्रकारों को संगठित होकर एक साथ एक दूसरे पत्रकारों को सहयोग करने की बात कही। साथ ही कलम के सिपाही होने के नाते कलाम की धार बनाये रखने एवं गलत को गलत ओर सही को सही लिखने का कार्य करना चाहिए। खबर निष्पक्ष लिखा हो तो किसी से व्यर्थ डरना भी नही चाहिए।
उक्त कार्यक्रम के अंत में आईरा के जयनगर प्रखंड, फुलपरास अनुमंडल एवं प्रखंड, खुटौना प्रखंड, बासोपट्टी प्रखंड, कलुआही प्रखंड इकाई का गठन किया गया, साथ ही बनाये गए सभी अध्यक्ष को संगठन विस्तार करने की जिम्मेवारी भी दी गयी।
इस अवसर पर गांधी मिश्रा ‘गगन’, दिनेश सिंह, मोहम्मद करीमुल्ला, सुभाष चन्द्र झा, उदय नारायण सिंह, ब्रजेश चंद्र, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार ठाकुर, रमेश कुमार सिंह, शम्भू नारायण, रूपेश कुमार, आशीष चन्द्र झा, सुनील कुमार सुमन, अवधेश कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार ठाकुर, ब्रिजेश चंद्रा, मोहम्मद नैयर आजम, इजहार अंसारी, प्रशांत कुमार गुप्ता, कुमार निखिल, मनीष सिंह यादव, गुड्डू गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा, सुमित कुमार राउत सहित अन्य सदस्यों ने आईरा के बारे में अपनी-अपनी राय बेवाकी से रखी।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट