पटना- 11 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश, जानिए किस क्लास तक बंद रहेंगे स्कूल
05 जनवरी 2025, पटना। राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार का मौसम भी काफी सर्द रहा। पटना में ठंड को देखते हुए पटना डीएम ने 11 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किया है।
भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। रविवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि अगले एक सप्ताह तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा।
पटना डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पटना में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। एहतियातन प्रशासन ने पटना जिले के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी शनिवार यानी 11 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है।