ख़बरराष्ट्रीय

मोदी सरकार का चीन पर दूसरा डिजिटल स्ट्राइक

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने चीन के ऐप के खिलाफ की एक और कार्रवाई .भारत सरकार ने चीन के 47 अन्य ऐप्स पर फिर प्रतिंबध लगाया . . पहले से हटाए गए ऐप्स के क्लोन पर भी कार्रवाई की गई है. चीन के 59 ऐप्स पहले ही प्रतिबंधित हो चुके हैं. जिन 47 क्लोन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें टिकटॉक लाइट और कैम स्कैनर एडवांस वाले ऐप्स भी शामिल हैं. इसे मोदी सरकार का चीन पर दूसरा डिजिटल स्ट्राइक कहा जा रहा है.

चीन पर दूसरा डिजिटल स्ट्राइक

पिछले सप्ताह सरकार ने देश की सामान्य आर्थिक नियमावली- 2017 में भी बदलाव किया था. जिसके बाद अब किसी भी सरकारी टेंडर में भाग लेना चीन की कंपनियों के लिए मुश्किल हो गया है. सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब भारत की सीमाओं से सटे उन्हीं देशों की कंपनियां ठेकों की बोली में भाग ले सकती हैं. जिन्होंने खुद को सक्षम अथॉरिटी में पंजीकृत करवा लिया हो. यह सक्षम अथॉरिटी उद्योग एवं आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग होगा. इसमें पंजीकरण के साथ ही उन कंपनियों को भारत के गृह और विदेश मंत्रालयों से भी अनिवार्य मंजूरी लेनी होगी. उसके बाद ही वे कंपनियां भारत में कारोबार कर पाएंगी.

275 ऐप्स को कर सकती है बैन

सूत्रों के मुताबिक तैयार की जा रही लिस्ट में कुछ टॉप गेमिंग चीनी ऐप्स भी शामिल हैं, जिन्हें बैन किया जा सकता है. रिव्यू की जा रही ऐप्स की लिस्ट में Xiaomi के बनाये गये Zili ऐप, ई-कॉमर्स Alibaba का  Aliexpress ऐप, Resso ऐप और Bytedance का ULike ऐप शामिल है. इस डेवलपमेंट से जुड़े एक शख्स ने बताया कि सरकार इन सभी 275 ऐप्स को, या इनमें से कुछ ऐप्स को बैन कर सकती है.

आधिकारिक सूत्र  के मुताबिक सरकार चेक कर रही है कि ये ऐप्स किसी भी तरह से नेशनल सिक्योरिटी ,डेटा शेयरिंग और यूज़र प्राइवेसी के लिए खतरा तो नहीं बन रही हैं. सूत्रों के मुताबिक जिन कंपनियों का सर्वर चीन में है, उन पर पहले रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.

साभार