बिहारराज्य

यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पटना। पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की कड़ी में दानापुर एवं कोटा तथा दरभंगा एवं अमृतसर के मध्य फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी संख्या 09817/09818 दानापुर-कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन-तीन ट्रिप जबकि गाड़ी संख्या 05281/05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दो-दो ट्रिप किया जाएगा । इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 02, 05 एवं 11 नवंबर, 2021 को कोटा जं. से 13.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. 13.10 बजे बक्सर, 14.10 बजे आरा तथा 15.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी ।

वापसी में 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल 03, 06 एवं 12 नवंबर 2021 को दानापुर से 17.40 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर, 21.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे कोटा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे । 05281 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 12 एवं 19 नवंबर को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05282 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 14 एवं 21 नवंबर, 2021 को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पूर्व मध्य रेल के लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा स्टेशनों पर रूकेगी।