ख़बरबिहारराज्य

उसना राइस मिलरों को ही धान अधिप्राप्ति के लिए किया जाएगा संबद्घ

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में धान व चावल अधिप्राप्ति के लिए की गयी टास्क फोर्स की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया गया कि अधिप्राप्ति वर्ष 2022-23 अंतर्गत धान की बिक्री हेतु अभी तक 27784 किसानों द्वारा ऑनलाईन निबंधन किया गया है। इसमें 9615 रैयत तथा 18169 गैर रैयत हैं। अंकेक्षित एवं स्वच्छ छवि वाले 183 समितियों पैक्स,व्यापार मंडलों को धान क्रय हेतु अनुमोदित किया गया था।

जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पुन: 76 पैक्स व व्यापार मंडलों की सूची चयन हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे टास्क फ ोर्स की बैठक में अनुमोदित किया गया। डीएम डॉ सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि चयनित पैक्सों की सूची सभी संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब उपलब्ध करा दें तथा अनुमोदित सभी समितियों को सीसी लिमिट उपलब्ध कराकर विभाग के निदेश के अनुसार धान क्रय किया जाए।

उन्होंने अंकेक्षित पैक्स व व्यापार मंडल का शीघ्र अंकेक्षण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया ताकि अधिक से अधिक संख्या में पैक्स व व्यापार मंडलों को क्रियाशील किया जा सके जिससे किसानों को धान बिक्री करने में कोई कठिनाई न हो। डीएम डॉ सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि विभागीय निदेशानुसार सभी समितियों से प्रस्ताव, अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं अन्य सभी आवश्यक कागजात प्राप्त करते हुए एवं समिति में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए अविलम्ब धान की अधिप्राप्ति तीव्र गति से की जाय।

यह भी निदेश दिया गया कि चयनित सभी क्रय केन्द्रों पर आवश्यक सामग्री का चेक लिस्ट बना लें एवं सभी क्रय केन्द्रों पर अविलम्ब वैनर लगवाया जाय ताकि किसानों के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो सके।  प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से सभी क्रय केन्द्रो एवं सभी गोदामों का भौतिक सत्यापन कराते हुए अक्षांश.देशांतर के साथ उसका पता अंकित कर प्रतिवेदन अगले टास्क फ ोर्स की बैठक के पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसी भी निजी गोदाम का बिना एकरारनामा प्राप्त कराये उक्त गोदाम में धान का भंडारण नहीं करायेंगे। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

धान का क्रय विभाग द्वारा खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अन्तर्गत किसानों से धान अधिप्राप्ति हेतु धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रमश: सामान्य धान 2040 रूपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान 2060 रूपये प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने हेतु निर्धारित किया गया है। 15 नवंबर को कुल11 पैक्सों के द्वारा लगभग 40 मीट्रिक टन धान का क्रय किया गया है। डीएम डॉ सिंह द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि धान के नमी मात्रा की समीक्षा करते हुए अविलम्ब पैक्सों द्वारा धान का क्रय तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करें।

कैश क्रेडिट प्रबंध निदेशक पाटलिपुत्र सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक प्रा लि पटना के द्वारा बताया गया कि वत्र्तमान में कुल 183 एक सौ तेरासी चयनित समितियों को धान क्रय हेतु लक्ष्य का 20 प्रतिशत सीसी लिमिट उपलब्ध करा लिया गया है। डीएम डॉ सिंह द्वारा निदेश दिया गया कि पंजीकृत किसानों से क्रय किये गये धान का मूल्य किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से क्रय के बाद तत्काल 48 घंटों के अन्दर भुगतान की व्यवस्था की जाय। किसी भी परिस्थिति में किसानों से क्रय किये गये धान का बकाया नहीं रखा जाय और कैश अथवा वायदा आधारित क्रय पर भी निगरानी रखी जाय। सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर इसे सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पटना जिला अपने क्षेत्रान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति हेतु जिम्मेवार होंगे। उक्त क्रम में वे क्रय केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए विभागीय निदेशों का सख्ती से अनुपालन करायेगें। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन चयनित किसानों से ही धान क्रय किया जाए। बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा।