ख़बरराष्ट्रीय

2 अक्टूबर से देश में ‘वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना’, जानें किसानों को कैसे होगा लाभ

देश के हर किसान को उसके हक की सुविधाएं और योजनाएं पहुंचे, इस दिशा में केंद्र सरकार तमाम प्रयत्न कर रही है। अक्सर हमें फसलों में डाले जाने वाले यूरिया, डीएपी की कालाबाजारी देखने को मिलती है। जरूरतमंद किसानों तक सब्सिडी वाला खाद पहुंच ही नहीं पाता है। ऐसे में हाल ही में सरकार ने देश में वन नेशन वन फर्टिलाइजर व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।

क्या है वन नेशन वन फर्टिलाइजर

दरअसल देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ नामक उर्वरक सब्सिडी योजना के तहत’ 2 अक्टूबर 2022 से वन नेशन वन फर्टिलाइजर लागू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत में एक ही ब्रांड नाम “भारत” के अंतर्गत सारे उर्वरक बेचे जाएंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा उर्वरक सब्सिडी योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना (Pradhanmantri Bhartiya Jan Urvarak Pariyojana – PMBJP) कर दिया गया है।

देश में एक ब्रांड ‘भारत’

योजना के अनुसार सभी निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र की जो उर्वरक कंपनियां होंगी, उन्हें अपने ब्रांड का नाम भारत रखना होगा। एक ही ब्रांड के नाम से सारे सब्सिडी वाले उर्वरक बेचे जाएंगे। जिस बैग में यह उर्वरक होंगे, उस बैग पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का लोगो भी होगा।

इसके लागू होने के साथ भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीके आदि जैसे एकल ब्रांड नामों के तहत बाजार में उपलब्ध होंगे।

क्या है इस योजना से लाभ

एकल ब्रांड नाम, उर्वरकों की क्रॉस आवाजाही को रोककर माल ढुलाई शुल्क को कम करने में मदद करेगा। इससे उर्वरकों की कमी की समस्या भी कम होगी और ब्रांड वार जैसी दिक्कतें भी नहीं आएंगी। जैसे एक प्रदेश का उर्वरक विक्रेता वही ब्रांड ले जाकर दूसरे प्रदेश में बेचता है और दूसरे उर्वरक जो समान रूप से अच्छे हैं, उनको ना लेकर जनता उस एक उर्वरक के लिए ब्रांड वार में शामिल हो जाएगी। इससे बाकी अच्छे उर्वरक भी नहीं खरीदे जाने से विक्रेताओं को बड़ा नुकसान होता है। क्षेत्र में बिना किसी कारण के इन ब्रांडों की मांग बढ़ने से आपूर्ति नहीं होती है, और तो और लोग समान होने पर भी एक अलग ब्रांड का उर्वरक लेना पसंद नहीं करते हैं। इससे उर्वरकों की ब्रांड-वार मांग, उर्वरकों की कमी और स्थानीय निर्माताओं को नुकसान होता है। ONOF इन चीजों को कम करेगा ।

सब्सिडी योजना का भी रहेगा उल्लेख

सरकार उर्वरक उत्पादों पर भारी सब्सिडी देती है, जो कि अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक है। योजना के तहत बोरियों पर सब्सिडी योजना का भी उल्लेख किया जाएगा।