राज्यराष्ट्रीयविविध

एक हाथ , मदद का

गत 15 दिनों से “लायंस ऑफ सरजापुरा” , समाज के समस्त वर्गों की सहायता में सतत प्रयत्नशील है। उनके सदस्य लोगों को अस्पतालों में बिस्तर , ऑक्सिजन और अन्य अनिवार्य चिकित्सीय सेवाएं मुहैय्या कराने में प्रयत्नरत है।

“लायन्स ऑफ सरजापुरा” के स्वयंसेवक बिना थके , लगातार कोविड पॉजिटिव रोगियों और उनके परिवार के भोजन और दवाओं आदि मूलभूत ज़रूरतों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। कुटकर्णहल्ली , हंदनहल्ली , दोद्दतिम्म्सन्दरा और टिंडलू आदि गांवों में एक समय का पका हुआ भोजन और राशन भी पहुंचाया जा रहा है। लॉरी चालक , ऑटो चालक , एम्बुलेंस चालक इत्यादि सभी को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रेस अनाथालय में भी रोज भोजन पहुंचाया जाता है।

कोविड -19 के सभी दिशानिर्देशों और सावधानियों का पालन करते हुए , सभी ज़मीनी कार्यकर्ता , मुख्यतः  श्रीनिवास , सतीश और तेजस भोजन के पैकेट , पानी की बोतल और खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं।

भोजन और पानी सरजापुरा और डोम्सन्दरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को भी वितरित किये गए। सरजापुरा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर, हरीश रेड्डी भी “लायंस ऑफ सरजापुरा ” की इस पहल में पूरा सहयोग कर रहे है। वो अपने पुलिस वाहन से भी इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते हैं , जिससे अनेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

लगभग 200-300 भोजन के पैकेट ,प्रतिदिन, लायन पीयूष कुमार के “अपूर्वा फूड्स किचन ” , मदिवाला , में तैयार करके सरजापुरा भेजे जाते हैं। इस महामारी के आपातकाल मे , गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों को भोजन और मूलभूत सेवाएं उपलब्ध कराने का उल्लेखनीय कार्य , लायन रोजी , लायन स्वप्ना , लायन सुधीर , लायन सुपर्णा चटर्जी , लायन परीना द्वारा , नन्द कुमार ( अध्यक्ष ) , एवं श्रीमती पूजा चंद्रा ( सचिव ) , लायन्स क्लब , सरजापुरा टाउन , के नेतृत्व में किया जा रहा है।

इन असहाय और गरीब , बीमार लोगों की अथक सेवा करते हुए , उनकी मुस्कुराहट और आशीर्वाद ही इन लायंस के पुण्य की पूंजी है।