राज्य

उपाध्‍यक्ष चुनने के लिए उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का आज एक दिन का विशेष सत्र

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र आज बुलाया गया है। सत्र का मुख्‍य एजेंडा विधानसभा उपाध्‍यक्ष का चुनाव है।  विधानसभा अध्‍यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कार्य सलाहकार समिति के निर्धारित एजेंडे के अनुसार सदन में पहले दिवंगत सदस्‍यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा उपाध्‍यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होगा।

भारतीय जनता पार्टी नेता नितिन अग्रवाल और समाजवादी पार्टी के विधायक नरेन्‍द्र सिंह वर्मा ने उपाध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन भरे हैं। नितिन अग्रवाल अभी तकनीकी रूप से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं लेकिन वे 2018 में अपने पिता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। विधानसभा अध्‍यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने नितिन अग्रवाल को अयोग्‍य ठहराने की समाजवादी पार्टी की मांग हाल में खारिज कर दी थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने भाजपा उम्‍मीदवार नितिन अग्रवाल को चुनौती देने का फैसला किया था।

साभार : NewsOnAir