ख़बरराज्य

पी.एल.एफ.एस. के लिए एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

पटना 07.01.2025

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे. सं. प्र.), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के द्वारा पी.एल.एफ.एस. के लिए एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज 7 जनवरी मंगलवार को Hotel-AVR, बेली रोड, पटना में किया गया । इस सर्वेक्षण के मुख्य विषय है – “रोजगार और बेरोजगारी के प्रमुख संकेतों” (अर्थात श्रमिकों की जनसंख्या का अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर, बेरोजगारी दर) का अनुमान लगाना है। इस क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख रोशन लाल साहू ने पी.एल.एफ.एस. सर्वेक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण के आंकड़े किस तरह देश के लिए अति महत्वपूर्ण है एवं सरकार के नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है । साथ ही उन्होंने बताया कि उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर प्रकाशित आंकड़े आज के दौर के नीति निर्माण में बहुत सहायक है तथा इस सर्वेक्षण में मुख्य रूप से रोजगार और बेरोजगारी के प्रमुख संकेतों जैसे श्रमिकों की जनसंख्या का अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर, बेरोजगारी दर का डेटा प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है, जिसमें रोजगार और बेरोजगारी दर पर विशेष जोर दिया जाता है। इसी वर्ष से इस सर्वेक्षण के द्वारा ही जिला स्तरीय आंकड़ों का वार्षिक आंकलन किया जाएगा ।

इस प्रशिक्षण शिविर में उप निदेशक परिमल द्वारा आंकड़ों की उपयोगिता एवं इसके तकनीकी पहलुओं से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया। स्वागत भाषण मंजुषा कुमारी, व.सां.अधि. द्वारा किया गया। अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर के तकनीकी पहलुओं से देवेन्द्र कुमार, व.सां.अधि., सुशील कुमार सिंह, व.सां.अधि., मनोज कुमार गुप्ता, व.सां.अधि., धीरेन्द्र नाथ प्रसाद, व.सां.अधि. ने लोगों को प्रशिक्षित किया। साथ ही प्रवीण कुमार (स.प.) एवं रणवीर सिंह (स.प्र.) ने e-sigma & CAPI सॉफ़्टवेयर पर प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर उप क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के प्रभारी सह व.सां.अधि राजीव कुमार झा. एवं रंजीत कुमार, व.सां.अधि. एवं उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया के प्रभारी सह व.सां.अधि. टेक नारायण प्रसाद एवं रौशन कुमार, व.सां.अधि. उपस्थित थे। साथ ही रश्मि रंजन, कमलेश कुमार गुप्ता, कुमार इंद्रजीत, गुरुराज सिंह, आलोक कुमार पांडे, अमित कुमार, रवि कुमार, सभापति बैठा एवं रूबी कुमारी भी उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सभी सर्वेक्षण पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षण प्रगणक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Leave a Reply