अग्निशमन सेवा सप्ताह पर होटल मौर्या में किया गया फायर मॉक ड्रिल
पटना : अग्नि संरक्षा सतर्कता सप्ताह ( अग्निशमन सेवा सप्ताह ) के अवसर पर सोमवार को होटल मौर्या में प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा फायर मॉक ड्रिल किया गया।
इस दौरान कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के अद्भुत तरीके प्रस्तुत किए गए। फायर अलार्म द्वारा आग की सूचना मिलते हीं मार्शल टीम हरकत में आ गई। अतिथि को इमरजेंसी लैंडर द्वारा रूम से बारी – बारी से सुरक्षित उतारा गया।
इसके बाद होटल मौर्या के एडमिनिस्ट्रेटर आर के सिंह द्वारा अतिथि को प्राथमिक उपचार ( बी पी जाँच ) मुहैया कराया गया और एम्बुलेंस के द्वारा नजदीक के रुबन अस्पताल भेजा गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित अनिरुद्ध प्रसाद ( वरीय जिला अग्निशमन पदाधिकारी ) ने अग्नि सुरक्षा पर होटल मौर्या के कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वहीं अन्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. मधुबाला ( पूर्व परियोजना पदाधिकारी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ), राजन सिन्हा ( निदेशक, जी पी सिन्हा इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट ), डॉ. दीपक शरण ( मेडिकल सुपरिटेंडेंट, रेड क्रॉस सोसाइटी ), चंद्रप्रकाश सिंह ( उपाध्यक्ष, आल इंडिया इंटक ), अरुण कुमार ( थाना प्रभारी, गाँधी मैदान थाना ), प्रमोद कुमार ( फायर सेफ्टी अफसर ), ने भी अग्नि सुरक्षा को लेकर अपने – अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर उपस्थित टी एन प्रताप ( ट्रेनर, होटल मौर्या ) ने कार्यक्रम में अग्नि सुरक्षा पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर लोगों को इससे अवगत कराया।
जबकि होटल मौर्या के प्रबंध निदेशक आदित्य प्रकाश सिंह व होटल मौर्या के महाप्रबंधक बी डी सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का मंच संचालन एडमिनिस्ट्रेटर आर के सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक बी डी सिंह ने किया। मॉक ड्रिल में मार्शल टीम के साथ होटल मौर्या के विभिन्न विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।