राज्यविविध

प्रकाश पर्व का सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को मिला टास्क

पटना। जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा प्रकाश पर्व के सफ ल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों तथा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ पटना सिटी गुरुद्वारा में बैठक की गई। मुख्य समारोह 7 जनवरी से 9 जनवरी तक होंगे। बैठक में मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आवासन स्थल, मेडिकल कैंप, सीसीटीवी, अग्निशमन, कंट्रोल रूम आदि बिंदुओं के तहत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित दायित्व समय से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने वाहनों की संख्या एवं लोकेशन को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही यातायात की समुचित व्यवस्था हेतु प्लान बनाने का निर्देश दिया। बाहर से आने जाने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखनेए हेल्प डेस्क बनाने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने को कहा। इसके लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। शहर के विभिन्न मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु टीम गठित करने तथा अभियान चलाने का निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भीतर एवं बाहर सीसीटीवी अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया। बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए चिन्हित आवासन स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह सिविल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।