योजनाओं को पूर्ण कराने में तेजी लाएं अधिकारी
पटना। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमिटी के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई तथा योजनाओं को पूर्ण कराने एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। गंगा उदवह जल योजना के तहत मोकामा से गया तक के प्रोजेक्ट की लंबाई कुल 147 किलोमीटर है जिसमें पटना जिला अंतर्गत 24 किलोमीटर है। इसमें से मोकामा एवं घोसवारी के दो अंचल के 6 गांव आते हैं । मोकामा अंचल में 11 किलोमीटर तथा घोसवारी अंचल में 13 किलोमीटर की लंबाई है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 24 किलोमीटर के प्रोजेक्ट में 18 किलोमीटर में कार्य पूरा हो गया है तथा 6 किलोमीटर शेष है जिसे जनवरी माह तक पूरा कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कैंप मोड में मुआवजा भुगतान की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। पटना- गया- डोभी एनएच 83 की समीक्षा में पाया गया कि इस प्रोजेक्ट से संबंधित भू अर्जन, अतिक्रमण आदि से संबंधित सभी कार्य पूरा हो गया है। एलाइनमेंट में 2 विद्यालय है मध्य विद्यालय नदौल तथा मध्य विद्यालय नीमा है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना तथा अंचलाधिकारी मसौढ़ी को 10 दिसंबर को स्थल का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।
पटना गया डोभी फोरलेन परियोजना में कुल 31 गांव में 466.13एकड़ भूमि अर्जित की गई है । अटल पथ फेज वन का काम पहले ही पूरा हो चुका है। अब अटल पथ फेज 2 के बाधित कार्य को पूरा कराने के क्रम में एफसीआई द्वारा अतिक्रमित 73 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके अतिरिक्त 1 एकड़ 13 डिसमिल जमीन का भू हस्तांतरण एफसीआई से पथ निर्माण विभाग को कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन फेज वन( एनएच 31) की समीक्षा में पाया गया कि इस परियोजना अंतर्गत कुल 39 गांव में कुल 587.36 एकड़ भूमि अर्जित है। जिलाधिकारी ने मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सभी अंचलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।